नंदकुमार साय का बड़ा बयान चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
रायपुर बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता नंदकुमार साय Leader Nandkumar Sai का बड़ा बयान सामने आया है।
रायपुर बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता नंदकुमार साय Leader Nandkumar Sai का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज विस चुनाव लड़ेगी। आदिवासी समाज छग का सबसे बड़ा समाज है। यह राजनीतिक दलों के लिए बड़ा विषय है। सर्व आदिवासी समाज की सक्रियता भी देखनी होगी। चुनाव लड़ सकते हैं रिजल्ट लगाना कठिन है।