सीएम भूपेश की छात्रों से अपील- कृषि क्षेत्र में ऐसे यंत्र विकसित करें, लोग आसानी से कर सके उपयोग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नवा रायपुर में ट्रिपल आईटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नवा रायपुर में ट्रिपल आईटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। सीएम नो यहां छात्रों को मेडल और डिग्री प्रदान की। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।
इसके अलावा समारोह में उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा और DRDO के पूर्व डायरेक्टर जनरल और ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व CEO सुधीर मिश्रा मौजूद और बोर्ड के चेयरमैन स्टीवन पिंटो मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने ज्ञान और इस संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग राज्य और देश के निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि छात्र अपने करियर का निर्माण करें, दुनिया की सेवा करें, लेकिन आपके ध्यान में राष्ट्र और राज्य सर्वप्रथम होना चाहिए। ट्रिपल आईटी सूचना प्रौद्योगिकी में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है।
सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिक कृषि और वानिकी के साथ-साथ ग्रामीण आबादी के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ट्रिपल आईटी नया रायपुर ने कृषि, वानिकी और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया है।
कृषि के क्षेत्र में ऐसे यंत्र और उपकरण विकसित किए जाएं, जिनका उपयोग साधारण व्यक्ति भी आसानी से कर सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे आज खेतों में दवाओं के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।
समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीक्षांत समारोह में एमटेक, बीटेक करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है। बहुत ही कम समय मे छत्तीसगढ़ के ट्रिपल आईटी ने ना केवल देश में बल्कि विश्व भर के प्रमुख संस्थानों में अपना नाम दर्ज किया है। यहां की जो पढ़ाई हो रही है हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट है।
सीएम ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडे पर तंज कसते हुए कहा कि यह बात उन्हें 5 साल बाद समझ आ रही है, वे 5 साल पीछे चल रहे हैं। दरअसल 2018 में हुई हार को लेकर सरोज पांडे ने कहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ता नतीजे पहले ही भांप गए थे जबकि बड़े नेताओं को यह बात देरी से समझ आई।
इसके अलावा रायपुर दक्षिण को मॉडल मानकर बीजेपी के चुनाव में उतरने को लेकर सीएम ने कहा कि 15 साल उनको मौका मिला लेकिन लूट-खसोट के अलावा कुछ नहीं किया। हमने जो काम किया उसका असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलता है। इसलिए छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि हम 5 साल के कार्य और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, चाहे वो किसान हो मजदूर हो, आदिवासी हो, नौजवान हो, महिलाएं हों, इन सबको लेकर जो काम किया है। उसे जनता के बीच में ले जाएंगे।