वरिष्ठ पत्रकार वरुण सखाजी की किताब ‘द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर’ का विमोचन, डॉ रमन सिंह समेत कई दिग्गज पत्रकार हुए शामिल
राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वरुण श्रीवास्तव की किताब ‘द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर’ का विमोचन किया।
रायपुर। राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वरुण श्रीवास्तव की किताब ‘द पॉलिटिकल ऑब्जर्वर’ का विमोचन किया। वरूण श्रीवास्तव ने अपनी इस तीसरी किताब में लगभग 96 आलेख पर अपनी राय रखी है। इस किताब में 1998 से लेकर अब तक के हुए छत्तीसगढ की राजनीतिक घटना क्रम , राज्य में हुए बदलाव और सामाजिक उद्देश्य का समावेश है।
इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुझे किताबे पढ़ने का शौक है लेकिन इसकी समीक्षा करना बेहद मुश्किल है छत्तीसगढ़ में इन 23 सालों में बहुत बदलाव आए है काफी उतार चढ़ाव हुए है। इस दौरान राजनीतिक घटना क्रम बदले है इन सभी को वरुण जी ने महसूस किया और यह किताब उनके 23 सालो के अनुभव का निचोड़ है। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, दिवाकर मुक्तिबोध और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा मौजूद रहे ।