सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप पर ईडी की कार्यवाई नही होने पर उठाया सवाल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईडी ने महादेव एप का केस तो रजिस्टर कर लिया लेकिन कार्यवाई नही कर रही क्योंकि पता चल गया है कि उसमें भाजपा नेता फंस रहे हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ईडी ने महादेव एप का केस तो रजिस्टर कर लिया लेकिन कार्यवाई नही कर रही क्योंकि पता चल गया है कि उसमें भाजपा नेता फंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर केस रजिस्टर होने के बाद कार्यवाई क्यों नही हो रही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार का मुख्य एजेंडा हमारी सरकार को बदनाम करना है इसलिए वे यहां ईडी, आईटी और अन्य एजेंसियों की कार्यवाई कर रहें है। लेकिन हमारी सरकार तमाम प्रतिकुल परिस्थियों के बावजूद प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए सर्वागिंक काम कर रही है और ऐसे काम कर रही है जो देश के लिए उदाहरण बन रहा है।