December 25, 2024

क्राइम : चोरी के कबाड़ सामान के साथ आरोपी नरेश साहू एवं शिव कुमार राय गिरफ्तार

0
क्राइम : चोरी के कबाड़ सामान के साथ आरोपी नरेश साहू एवं शिव कुमार राय गिरफ्तार

रायपुर। उरला पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चोरी के लोहा कबाड़ सामान के साथ आरोपी नरेश साहू एवं शिव कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 40.30 क्विंटल चोरी का लोहा कबाड़ सामान जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 21.10.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सरोरा पास एक व्यक्ति वाहन टाटा एस क्रमांक सी जी 04 एल पी 3713 में तथा मेटल पार्क पास एक व्यक्ति वाहन माजदा 1109 क्रमांक सी जी 04 जे सी 6378 में चोरी का लोहा कबाड़ का सामान रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला के निर्देशन में थाना प्रभारी उरला द्वारा दो अलग – अलग टीमें बनाकर मुखबीर द्वारा बताये उक्त दोनों स्थानों पर जाकर वाहनों को चिन्हांकित कर वाहनों में सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम नरेश साहू पिता नंद राम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी राम नगर गुढ़ियारी रायपुर एवं शिव कुमार राय पिता स्व. संपत राय उम्र 38 वर्ष निवासी खमतराई रायपुर का होना बताये। टीमों द्वारा नरेश साहू की टाटा एस क्रमांक सी जी 04 एल पी 3713 की तलाशी लेने पर वाहन में 25.30 क्विंटल लोहा कबाड़ का सामान कीमती 36,790 रूपये एवं शिव कुमार राय की वाहन माजदा 1109 क्रमांक सी जी 04 जे सी 6378 की तलाशी लेने पर वाहन में 15 क्विंटल लोहा कबाड़ का सामान कीमती 15,000 रूपये रखा होना पाया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों वाहनों में रखें लोहे कबाड़ का सामान के संबंध में वैध दस्तावेज या किसी प्रकार की अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर दोनों व्यक्तियों के द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था एवं उक्त लोहे कबाड़ सामान के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी नरेश साहू एवं शिव कुमार राय द्वारा लोहे के कबाड़ सामान को चोरी का होना बताया गया। जिस पर आरोपी नरेश साहू के कब्जे से 25.30 क्विंटल लोहा कबाड़ का सामान कीमती 36,790 रूपये तथा आरोपी शिव कुमार राय के कब्जे से 15 क्विंटल लोहा कबाड़ का सामान कीमती 15,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में 41(1$4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी

  1. नरेश साहू पिता नंद राम साहू उम्र 27 वर्ष राम नगर गुढ़ियारी रायपुर।
  2. शिव कुमार राय पिता स्व. संपत राय उम्र 38 वर्ष साकिन खमतराई रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed