सहायक आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे की टीम ने किया महुआ शराब फैक्ट्री नष्ट
सारंगढ़ पुलिस कप्तान सहित पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी लगातार अवैध महुआ शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश चौकी व थाना प्रभारियों को दे रहे है बावजूद इसके थानेदार है की कुंभकर्णीय निद्रा में सो रहे है ।
सारंगढ़ । सारंगढ़ पुलिस कप्तान सहित पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी लगातार अवैध महुआ शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश चौकी व थाना प्रभारियों को दे रहे है बावजूद इसके थानेदार है की कुंभकर्णीय निद्रा में सो रहे है ।अपने थाना क्षेत्र में हो रहे महुआ शराब की भारी मात्रा में निर्माण पर अंकुश लगाना तो दूर ठिकानों की जानकारी जुटाने में असफल नजर आ रहे है।
ताजा तारीन मामला जिले के केडार थाना क्षेत्र का है जहां सीमित बल होने के बाद भी महज 2 कर्मचारी और स्वयं अकेले आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे ने थाना क्षेत्र के पीपर घानी इलाके में चल रहे महुआ शराब की एक बड़ी फैक्ट्री नष्ट किया है मिली जानकारी के अनुसार पीपर घानी में मुखबिर की सूचना पर आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे और उनके कर्मचारियों ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 3000 हजार किलो महुआ लाहन,100 लीटर महुआ शराब और करीब 100 किलो शक्कर जप्त किया है ।
क्या कहा अधिकारी ने इस पूरी कार्रवाई के संबंध में अनिल बंजारे ने बताया की उन्हे लगातार पिपरघानी क्षेत्र में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने और तस्करी करने की सूचना मुखबिर से मिल रही थी जिसपर छापेमारी किया गया तो मौके से महुआ शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियां मिली तथा महुआ लाहन भी करीब 3000 किलो वही 100 लीटर महुआ शराब के साथ 100 किलो शक्कर बरामद किया गया है अनिल बंजारे ने बताया की हमारे आने की सूचना अज्ञात आरोपियों को हो गई थी और वे मौके से भाग निकले थे ।