विनोद तिवारी के घर ईडी की रेड के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी ने सोमवार तड़के छापेमारी की है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी ने सोमवार तड़के छापेमारी की है। ईडी के कार्रवाई पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है तो वही जिन कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी ने कार्रवाई की है वहां कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे हुए है। रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस ने इडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया और ईडी के अधिकारी से टॉर्चर ना करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेंटल टार्चर न किया जाएं और विनोद तिवारी की मां को मेडिकल सुविधा की जरूरत पड़ने पर ध्यान दिया जाए वरना हम हजारों कार्यकर्ता अंदर घूसेंगे।