छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड, प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ सीएम ले रहे महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर सोमवार सुबह ईडी के छापेमारी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर सोमवार सुबह ईडी के छापेमारी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रेस कांफ्रेस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक 4 दिन पहले कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के यहां ईडी की बड़ी रेड पड़ी है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार तड़के सुबह छापामारी की कार्रवाई की है। जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल,विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं।