भूपेश कैबिनेट की बैठक 20 को, बजट समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
भूपेश कैबिनेट की बैठक 20 फरवरी को सीएम हाउस में होगी.
भूपेश कैबिनेट की बैठक 20 फरवरी को सीएम हाउस में होगी. बैठक में आगामी बजट को मंजूरी दी जा सकती है. इस बार बजट एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है. कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद बजट को प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा.
विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से शुरू होगा. कैबिनेट में अनौपचारिक चर्चा में मंत्रियों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. कई कर्मचारी, शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं. ऐसे में बजट प्रस्तावों में विभागों से कर्मचारियों के संदर्भ में आये प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है