December 24, 2024

भिलाई पुलिस की कार्रवाई, 9600 नग नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

0

जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाये जाने अवैध कार्य एवं अवैध मादक पदार्थों के विक्रय में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने हेतु डी. अभिषेक पल्लव भासे पुलिस अधीक्षक दुर्गास निर्देशित किये जाने पर भी संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर दुर्ग एवं निखिल राजा भापुणे, नगर पुलिस अधीक्षक, मिलाई नगर के मार्गदर्शन में अवैध व्यवसाय में लिप्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी

arrest

जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाये जाने अवैध कार्य एवं अवैध मादक पदार्थों के विक्रय में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने हेतु डी. अभिषेक पल्लव भासे पुलिस अधीक्षक दुर्गास निर्देशित किये जाने पर भी संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर दुर्ग एवं निखिल राजा भापुणे, नगर पुलिस अधीक्षक, मिलाई नगर के मार्गदर्शन में अवैध व्यवसाय में लिप्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी

इसी बीच ज्ञात हुआ कि सोनू सरदार उर्फ विजय गिल जी सेक्टर-7 मिलाई में रहता है. नशीली दवाईयों की बिकी करता है । साना मिलाई नगर पुलिस व्दारा मोनू सरदार की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। दिनांक 11.02.2023 को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हु कि सेक्टर-7 मिलाई ओवर ब्रिज से गार्डन के पास एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल में कुछ लड़के नशीली दवाईयों को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है एवं जल्दी ही दवाईयों की अफरा-तफरी की जा सकती है। सूचना पर तत्काल मिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल खड़ी होना पाये जाने पर घेराबंदी कर कार के अंदर बैठे 03 लड़कों को पकड़ा जाकर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम मोनू सरदार, अंकुश कुमार एवं शैलेष शर्मा होना बताये जिनकी विधिवत् तलाशी लिये जाने पर मोनू सरदार उर्फ विजय गिल केसे एक सफेद रंग के फैला के अंदर भूरे रंग के कार्टुन में 11 पैकेट व बाहर खुला हुआ 09 पैकेट कुल 2400 नग स्पास ट्रांकेन प्लस नशीली कैप्सुल, एक बुलेट मोटर सायकल, नगदी 16300/- रुपए एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, अंकुश कुमार के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकेट कुल 3600 नग स्पास दकिन प्लस नशीली कैप्सुल, एक मारुति स्वीफट कार क्रमांक सीजी 07/ बीपी-4734. एक रीयल मी कंपनी का मोबाईल फोन एवं नगदी 1100 रुपए तथा शैलेष शर्मा के कब्जे से एक भूरे रंग के कार्टुन के अंदर 25 पैकट स्पास केन नशीली कैप्सुल कुल 3600 नग समसंग कंपनी का की पैठ मोबाईल एवं नगदी 1520 /- रुपये नियमानुसार जप्त कर आरोपियों को थाना भिलाई नगर के अपराध क्रमांक- 105/2023 धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 9600 नग नशीली कैप्सूल पास दांकन प्लस लगभग 70000/- रुपए नगदी 18920/- रुपए, कार, बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी अंकुश कुमार अपने आप को वेटनरी डाक्टर होना बताता है । आरोपियों ने पूछताछ पर बतायें कि नशीली दवाईया कुरियर के माध्यम से मंगाये थे । आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू, उनि दिनेश देशलहरे, सनि लेखपाल साहू, सउनि करण सोनकर, प्रआर. प्रेम सिंह, आर. रोहन दुबे, आर लिनेश वर्मा, आर ओमप्रकाश सिंह, आर, अमित वर्मा, आर हेमन्त कुरे एवं महिला क विजय लक्ष्मी की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *