December 24, 2024

नक्सलियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर की हत्या, डॉ. रमन सिंह बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा

0

कल करीब रात 8 बजे नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मार​कर हत्या कर दी।

WhatsApp-Image-2023-02-11-at-10.22.43-AM

कल करीब रात 8 बजे नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मार​कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सागर साहू घर में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घर में घुसकर सिर पर गोली मार दी। आनन-फानन में नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

भाजपा नेता की हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि— नारायणपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री सागर साहू जी की नक्सलियों द्वारा हत्या पूरी भाजपा पर हमला है। सागर साहू जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

पिछले 1 महीने में बस्तर क्षेत्र के 3 भाजपा नेताओं की हत्या आखिर किस साजिश के तहत की जा रही है?
बस्तर के लिए समर्पित इन नेताओं के रक्त की एक-एक बूंद जो छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल पर गिरी है, वह हर अलोकतांत्रिक ताकत पर गाज बनकर गिरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *