December 24, 2024

भाजपा के हाथों में है राजभवन : सीएम भूपेश बघेल

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय मैनपाट दौरे लिए रवाना हुए. दौरे में जाने से पहले सीएम बघेल ने सड़क हादसे में 7 बच्चों की मौत पर शोक जताया और कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता राशि दी जा रही है.

cm-bhupesh-5 (1)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय मैनपाट दौरे लिए रवाना हुए. दौरे में जाने से पहले सीएम बघेल ने सड़क हादसे में 7 बच्चों की मौत पर शोक जताया और कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता राशि दी जा रही है. वहीं आरक्षण मुद्दे पर एक बार फिर राजभवन पर निशाना साधते हुए कहा, राजभवन बीजेपी के हाथों में खेल रहा है, हमारे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा की, जिसमें ओल्ड पेंशन स्कीम के सवाल को लेकर जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास जो पैसा जमा रहेगा वो देंगे. इसमें सारे कंडीशन है. कांकेर में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर सीएम बघेल ने कहा, यह बहुत दर्दनाक घटना है. उन्होंने संवेदना व्यक्त किया और कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जा रही है.

आईएएस नीरज बंसोड़ को गृहमंत्री के निजसचिव बनाये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह सवाल उनसे पूछना चाहिए जहां चुनाव हो रहे है. वही के अधिकारियों की क्यो नियुक्ति हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पं.नेहरू को लेकर की गई टिप्पणी पर सीएम बघेल ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री सीना ठोक-ठोक के बात कर रहे थे. जो बात कहनी थी वो बात नहीं किये. पीएम मोदी ने अडानी के बारे में कुछ नहीं बोला. देश जो सुनना चाहता है उसके बारे में वो नहीं बोले. अडानी दूसरे से 23 नंबर पर कैसे पहुंच गए.

राज्यपाल की आपत्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा, व्यक्तिगत तौर पर मैं राज्यपाल का बहुत सम्मान करता हूँ, वो मेरी बड़ी बहन हैं, लेकिन राजभवन भारतीय जनता पार्टी के हाथों में खेल रहा है, यह हमारे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. आर्टिकल 200 के तहत तीन ही काम राज्यपाल कर सकती हैं, या तो दस्तखत करे, या लौटा दें या अनंत काल तक अपने पास रोक दें, लेकिन अनंत काल का मतलब इतना लंबा समय नहीं होता. राज्यपाल छोड़े गए ग्रे एरिया का दुरुपयोग कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed