December 24, 2024

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लाखों की ठगी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

0

देशभर में क्रिप्टो करेंसी कम्पनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

thagi-ka-khulasa

देशभर में क्रिप्टो करेंसी कम्पनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में गिरोह के 3 आरोपियों को तमिलनाडू और कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. दोनों मामले में आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथियों के साथ 27 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. जिसका खुलासा एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने की है

देश भर में यूनिटी बाईट (क्रिप्टो करेंसी) के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने टीम मैनेजमेंट के 02 अंतर्राज्यीय सदस्य गिरफ्तार

देश भर में यूनिटी बाईट (क्रिप्टो करेंसी) के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश।

300 दिनों में रकम तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो को झांसे में लेकर बनाते थे अपना शिकार।

लोगों को अपने झांसे में लेने हेतु अलग-अलग राज्यों में करते है सेमिनार का आयोजन।

प्रार्थी से कुल 14,00,000/- रूपये की किये है ठगी।

गिरोह के मैनेजर प्रकाश रेड्डी को बैंगलोर कर्नाटक एवं आरोपी एजेंट एस. भूपति को सेलम तमिलनाडू से किया गया है गिरफ्तार।

 आरोपियों को गिरफ्तार ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर लाया गया है रायपुर।

आरोपी प्रकाश रेड्डी से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।

 आरोपी प्रकाश रेड्डी का पुलिस रिमाण्ड लेकर की जा रही है विस्तृत पूछताछ।

 घटना में संलिप्त अन्य आरोपी है फरार, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहें है हर संभव प्रयास।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

प्रकाश रेड्डी पिता वेंकट रमना रेड्डी उम्र 47 साल निवासी म.नं. 314 मोनेको पर्ल अपार्टमेन्ट 19 आर.क्राॅस भूनेश्वरी नगर थाना अमरूधहाल्ली जिला बेंगलूरू नार्थ कर्नाटक।

एस.भूपति पिता सुन्दरामूर्ति उम्र 38 साल निवासी हाउस नं 830 जयकृष्णा गार्डन अईय्यन नगर थाना कन्नाकुरूच जिला सेलम तमिलनाडू

बता दें कि, क्रिप्टो करेंसी कम्पनी के नाम पर गिरोह लोगों को 300 दिनों में रकम तीन गुना करने का लालच देकर ठगी करते थे. इतना ही नहीं लोगों को अपने झांंसे में लेने के लिए अलग-अलग राज्यों में करते सेमिनार का आयोजन करते थे. ऐसे में पीड़ित और उसके साथी ने पुलिस से 13 लाख 13 हजार रुपये ठगी करने की शिकायत की, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने गिरोह के कम्पनी का सदस्य इमरान बाशा. एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *