दर्दनाक सड़क हादसे में 5 स्कूली बच्चों की मौत, 7 घायल…
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई है और 7 बच्चें गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना कोरर गांव के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल हो गए। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।