रायपुर में फिर चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल लगाएंगे चौके-छक्के
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता होगी।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता होगी। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 18 और 19 फरवरी को रायपुर में खेला जाएगा।
इस दौरान बालीवुड के अलावा कई क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।
इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देवल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें।
इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा।