रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई, 348 आरक्षित टिकट जब्त
रेलवे पुलिस ने आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है।
रेलवे पुलिस ने आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है। जिसमें दुर्ग, भिलाई और रायपुर में 8 अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध कुल 19 पर्सनल यूजर आईडी से बनी हुई 348 रेलवे टिकट जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 6000 हज़ार रुपए है।
जानकारी की मुताबिक, महानिरीक्षक- सह- प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के सभी पोस्टों के द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अवैध रूप से रेल आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध दिनांक 6 एवं 7 फरवरी 2023 को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दुर्ग भिलाई तथा रायपुर क्षेत्राधिकार में 8 अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध कुल 19 पर्सनल यूजर आईडी से बनी हुई कुल 348 रेलवे आरक्षित टिकट का कुल कीमत 5,85,260.65 रुपया की जब्ती कर कार्यवाही किया गया है।