पटवारी पैसा मांगते हैं’ मुख्यमंत्री से की शिकायत, सीएम बघेल ने जांच कर पटवारियों पर कड़ी करवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान पहुंचे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान पहुंचे। यहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल आम जनता से मुलाकात कर उनसे मिले और समस्या भी सुनी। वहीं सीएम भूपेश बघेल को पपुलर दास मानिकपुरी ने शिकायत की कि पटवारी पैसा मांगते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवारियों के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।