December 26, 2024

सरायपाली थाना की कार्यवाही; 1500 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

0

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरीफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

sharab-taskari

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर शेख आरीफ हुसैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत् थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतों से शराब अवैध मादक पदार्थ रूप से बिक्री संदिग्ध आरोपियों पर नजर रखी हुई थी, कि पुलिस अधीक्षक महासमुंद को सूचना मिली कि छत्तीसगढ राज्य निर्मित अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाने वाले है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना सरायपाली की टीम के द्वारा अवैध शराब एवं तस्करों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। सायबर सेल की टीम जिलें के संदेही शराब तस्करों के गतिविधियां पर विगत दिनों से नजर रखकर मुखबिर के माध्यम से सूचना एकत्रित कर रही थी कि दिनांक 16.01.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि गौटिया ढाबा का मालिक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा अपना ढाबा बेचने हेतु ग्राम कुटेला लाल चंद मांझी के मकान कमरा में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रखवाया है कि सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा मौका ग्राम कुटेला के लालचंद मांझी के मकान में दबिश दिया। मकान तलाशी लेने पर घर के एक कमरा अन्दर भारी मात्रा में सफेद रंग का कार्टून भरा हुआ अंग्रेजी शराब मिला। जिसकी गिनती करने पर कुल 170 नग कार्टून छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब मिला।

उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी लालचंद माझी ने बताया कि उक्त शराब को गोटिया ढाबा का संचालक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा 2000 प्रति माह किराया पर उसके मकान पर रखवाना बताया।

गोटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल को पकडकर पूछताछ किया गया जिन्होने उक्त शराब अपने ढाबा में बेचने हेतु लालचंद माझी के मकान कमरा में अवैध रूप से रखवाना बताया तथा उक्त शराब संबंध कोई वैध कागजात नही होना बताया आरोपीगण के कब्जे से सफेद रंग 170 कार्टून प्रत्येक कार्टून में भरा 48 नग अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब प्रत्येक 180 एम.एल. शराब हुआ जुमला लगभग 1500 लीटर शराब कीमति लगभग 10,00,000 रूपये जप्त कर आरोपी (01.) लालचंद माझी पिता ज्वाला मांझी उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द (02) अजित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 34 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द (03) ) अमित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द के विरूध्द अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् थाना सरायपाली कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सरायपाली प्रभारी आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर प्रआर0 मिनेश ध्रुव, डी.एम. भोई आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, अजय जांगडे, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेन्द्र बाग, अभिषेक राजपूत, मानवेन्द्र ढीढी, कमल जागडे, योगेन्द्र बंजारे के द्वारा की गई है।

नाम आरोपी:-

(01.) लालचंद माझी पिता ज्वाला मांझी उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द
(02) अजित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 34 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द
(03) अमित पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम कुटेला सरायपाली महासमुन्द

जप्त सामग्री:-

(01) 170 कार्टून प्रत्येक कार्टून में भरा 48 नग अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब प्रत्येक 180 एम. एल. शराब जुमला लगभग 1500 लीटर शराब कुल जुमला कीमती लगभग 10,00,000 रूपये।

कुल जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *