December 26, 2024

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 29 जनवरी को होगी प्रारंभिक लिखित परीक्षा…

0

छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों से रुकी हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है।

CG-POLICE-BHARTI--599x405

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले चार सालों से रुकी हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है। 29 जनवरी की सुबह दस से सवा 12:15 बजे तक सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। और इसके लिए आज रात 12 से 19 जनवरी की रात 11.59 तक पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। परीक्षा 5 संभाग मुख्यालयों में आयोजित होगी।

गौतलब हो कि प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के रिक्त 971 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही थी। जिसके लिए फिजिकल नाप जोख की प्रक्रिया 5 जुलाई को संपन्न हो चुकी है। 6 नवंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना था लेकिन प्रदेश में आरक्षण विवाद के चलते परीक्षा टल गई। जिसके लिए युवाओं ने आंदोलन से लेकर धरना प्रदर्शन तक किया है। जिसके बाद फिर से अब परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *