December 24, 2024

दो चोर गिरोह के बीच खूनी संघर्ष, 2 युवकों की मौत, 15 आरोपी गिफ्तार

0

पुरानी भिलाई थाने के हथखोज में आधी रात दो गुटों के बीच लड़ाई हुई।

aropi-giroh

दुर्ग। पुरानी भिलाई थाने के हथखोज में आधी रात दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। मनोज चौधरी और सूरज चौधरी की मौत हो गई। दुर्ग पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ उद्योग पर लगातार कार्यवाही एवं लगाम लगाने के फलस्वरूप इन अवैध कबाड़ियों को चोरी का कबाड़ बेचने वाले तत्वों में हताशा व प्रतिस्पर्धा के कारण कल रात्रि क़रीब साढ़े ग्यारह बजे पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज इंडस्ट्रियल इलाक़े में इसी अवैध कबाड़ चोरी करने वाले दो गुटों में लड़ाई हुई।

कुछ देर पश्चात यह लड़ाई आपस में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसके करण दो लड़कों (1)मृतक मनोज चौधरी पीता महेंद्र चौधरी उम्र 34 साल निवासी इंदिरा नगर हट्खोज थाना पुरानी भिलाई , (2)मृतक सूरज चौधरी पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 34 साल शौकीन हट्खोज थाना पुरानी भिलाई की धारदार हथियार व चाकू से दूसरे गुट के द्वारा हत्या कर दी गई। मौक़े से आरोपी फ़रार हो गये। एक गुट को चोटें आई। चाकूबाजी से दूसरे गुट में दो की मौत हो गई।

खुर्सीपार और पुरानी भिलाई थाना की पेट्रोलिंग और क्राइम की टीम ने मिलकर 2 घंटे के अंदर 8 आरोपी पकड़े। बाकियों की पहचान और खोजबीन जारी है। कुल 15 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो और पहचाने हुए आरोपी की खोज जारी है। सीसीटीवी से और आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी होगी। पुरानी भिलाई थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुँचकर प्राथमिक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। कुछ ही घंटों में मामले का पटाक्षेप करते हुए पंद्रह आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

(1)शेख अयूब आत्मा स्वर्गीय महमूद अली उम्र 59 साल निवासी इंदिरानगर वार्ड नंबर 1 हट्खोज

(2)चंद्रभान चौहान पिता बालकृष्ण चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरानगर हट्खोज

(3)अमित चंद्राकर पिता भरत लाल चंद्राकर उम्र 22 वर्ष निवासी इंदिरानगर हट्खोज

(4)अजीतचंद्राकर पिता भरत लाल चंद्राकर उम्र 18 वर्ष इंदिरानगर हट्खोज

(5)युवराज ठाकुर पिता मानिक लाल ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी इंदिरानगर हट्खोज

(6)भोला प्रसाद पिता जानकी प्रसाद उम्र 18वर्ष इंदिरा नगर गांधी चौक हट्खोज

(7)श्रवण कुमार साह पिता जोगिंदर शाह उम्र 18 वर्ष पता दुर्गा मंदिर के पास जॉन 3 खुर्सीपार.

(8) प्रियांशु प्राउत पिता मोरेश्वर राऊत उम्र 18 वर्ष पता बालाजी नगर खुर्सीपार

(9)पंकज कुमार पिता हरिहर प्रसाद उम्र 19 वर्ष पता बालाजी नगर खुर्सीपार

(10)राहुल कुमार चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 18 वर्ष पता मिनीमाता नगर गणेश मंदिर के पास खुर्सीपार

(11)टी जय रेड्डी पिता टी स्पा रेडी उम्र 18 वर्ष बता बालाजी नगर सिटी पार्क खुर्सीपार

(12)अक्षय चंद्राकर पिता भरत चंद्राकर उम्र 25 वर्ष पता इंदिरानगर हट्खोज

(13)अशोक कुमार चौधरी पिता राय बहादुर चौधरी उम्र 23 वर्ष पता बालाजीनगर खुर्सीपार

(14)धर्मेश यादव पिता हरीनाथ यादव उम्र 18 वर्ष पता ग्राम मोहदीनपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश

(15)अभिषेक यादव पिता रामकेश यादव उम्र 27 वर्ष पता दरियापुर पोस्ट हाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed