इंडिगो में नौकरी लगाने युवती से ठगी, 5 आरोपी गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर में लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर में लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया तिरिथ बाई भारद्वाज ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया मोबाईल फोन नं. 8979488034 के धारक शर्मा एवं मोबाईल नं. 9760835263 के धारक काव्या वर्मा के द्वारा प्रार्थिया को इंडिगो एयरलाईन्स में जॉब दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में प्रार्थिया से 46,600/- रूपये प्राप्त कर प्रार्थिया के साथ ठगी किये है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 303/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
ठगी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थिया की बातचीत हुई थी उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा जिन-जिन खातों में प्रार्थिया द्वारा पैसा जमा कराये गये थे उन बैंक खातों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
उक्त बैंक खाते दिल्ली निवासी सत्येन्द्र तिवारी के होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर प्राप्त जानकारी के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की 08 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली में लगातार 02 सप्ताह तक कैम्प करते हुए आरोपियों के संबंध में जानकारियां जुटाना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सत्येन्द्र तिवारी की पतासाजी करते हुए उसे पकड़ा गया। घटना के संबंध में सत्येन्द्र तिवारी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी रोहन टाक, अर्जुन टाक, सन्नी डेडा एवं विकास शुक्ला के साथ मिलकर दिल्ली के शशि नगर गार्डन पास स्थित अपार्टमेंट में किराये में एक फ्लैट लिये है तथा सभी इसी फ्लैट से देश भर में अलग-अलग राज्यों में लोगों को कॉल कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हुए उनसे ठगी करते है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फ्लैट में रेड कार्यवाही कर रोहन टाक, अर्जुन टाक, सन्नी डेडा एवं विकास शुक्ला को पकड़ा गया।
आरोपियों ने अब तक देश भर के अलग-अलग राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाते हुए नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 50 लाख से ऊपर की ठगी किये है। सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में संबंधित 12 नग मोबाईल फोन, अलग-अलग बैंक खातों के 08 नग ए.टी.एम. कार्ड एवं अलग-अलग कम्पनियों के 08 नग सिम कार्ड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. रोहन टाक पिता महेश चंद टाक उम्र 23 साल निवासी गली नं. 2 मण्डावली फाजलपुर थाना मधुविहार दिल्ली।
02. अर्जुन टाक पिता स्व. मुकेश कुमार टांक उम्र 34 साल निवासी सी-238 चंद्राविहार बडावली थाना मधुविहार दिल्ली।
03. सत्येन्द्र तिवारी पिता रामनिवास तिवारी उम्र 24 साल निवासी ज्वालापुरी कैब नं. 04-ए-92 थाना पश्चिम विहार दिल्ली।
04. सन्नी डेडा पिता हरबीर सिंह उम्र 26 साल निवासी म.नं. 56 विलेज कोण्डली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली।
05. विकास शुक्ला पिता रामकुमार शुक्ला उम्र 27 साल निवासी एम-29 ए-2 दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी दिल्ली।