December 23, 2024

विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव, जीनोम टेस्ट के लिए भेजा जाएगा

0

चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron BF-7 की आहट से दहशत का माहौल है

1006510-corona-positive

रायपुर. चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron BF-7 की आहट से दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ में रायपुर में अभी सिर्फ चार एक्टिव मरीज हैं, बाकी सभी जिलों में एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं हैं. गुरुवार को विदेश से लौटे मां-बेटी दोनों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. ये दोनों यूएसएस से लौटी हैं. दोनों के सैंपल को जीनोम टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

अब तक प्रदेश में कोरोना से 14,146 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कोरोना के तीन लहरों में रायपुर हॉट स्पॉट बना था. वहीं अभी सिर्फ चार मरीज ही एक्टिव हैं. विदेश से लौटे मां-बेटी कोरोना पाॅजिटिव मिलने से लोगों में दहशत है. कोरोना से निपटने राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है. वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है.

22 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1372 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 2 लोग रायपुर से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले 21 दिसंबर को भी रायपुर से ही 2 लोग संक्रमित पाए गए थे. संक्रमित पाए गए मरीज बाहर से ट्रेवल करके आए हैं. प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने प्रदेश के व्यापारियों, दुकानदारों से सकर्तता बरतने की अपील की है. उन्होंने सभी दुकानदारों को कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने और ग्राहकों से भी इस प्रोटोकॉल का पालन करवाने की बात कही है. जैसे मास्क लगाना, सार्वजनिक दूरी रखना, सैनिटाइजर का उपयोग करना इन सभी नियमों का पहले की तरह पालन करने कहा गया है, ताकि संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed