(बड़ी खबर) 23 जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार,10 लाख रुपये नगदी समेत 23 मोबाइल समेत गुल की गोटियां बरामद,रायपुर पुलिस की करवाई
रायपुर – आजाद चौक थाना इलाके के मोमिनपारा में एक मकान में आधी रात में दबिश देकर 24 जुआरियों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापे में करीब 10 लाख नगदी जब्त की है। किसके घर में ये जुआ चल रहा था ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी जुआरियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है ।