सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा
कोयला परिवहन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं
रायपुर। कोयला परिवहन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ा दी है। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सौम्या चौरसिया को अब 2 जनवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं राज्य सरकार ने सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। ईडी द्वारा कोयला परिवहन घोटाले और मनी लान्ड्रिंग मामले में की गई कार्रवाई में निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल पहले से ही जेल में बंद हैं। इन्हें 13 जनवरी को कोर्ट में पेश करना है। ईडी ने इस मामले में 91 संपत्तियों को अटैच किया है।