कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र में फ्री में टमाटर
छत्तीसगढ़ में ठंड के सीजन में टमाटर की बंपर पैदावार होती है। खासकर दुर्ग के धमधा और जशपुर के पत्थलगांव में।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में ठंड के सीजन में टमाटर की बंपर पैदावार होती है। खासकर दुर्ग के धमधा और जशपुर के पत्थलगांव में। यहां हर साल टमाटर इतने सस्ते हो जाते हैं कि किसानों को सड़कों पर फेंकना पड़ता है। इस बार भी धमधा में टमाटर की बंपर पैदावार हुई। सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर की कीमत कम होने से ग्राहकों को तो फायदा है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
दरअसल, राज्य के टमाटर उत्पादकों को हर साल इस समस्या से रुबरु होना पड़ता है। इस बार भी धमधा में किसानों ने टमाटर फेंकना शुरू कर दिया है। किसान सड़क के किनारे और खेत के पास टमाटर फेंक रहे हैं। टमाटर के बंपर पैदावार से खरीददार नहीं मिल रहे, जिससे पैदावार का लागत मूल्य तक नहीं मिल रहा है। वहीं राहगीर फ्री में टमाटर ले जा रहे हैं। बता दें कि धमधा क्षेत्र कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विधानसभा साजा के अंतर्गत आता है। हर साल यहां टमाटर का हाल ऐसा ही होता है।