छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. भूपेश बघेल के नेतृत्व को समूचे प्रदेश में अविश्वसनीय विश्वनीयता का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में ‘भूपेश है तो भरोसा है’ का नारा चल रहा है. काफी समय बाद किसी राजनैतिक नेतृत्व के प्रति लोकतंत्र का भरोसा देखने को मिला है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस की प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की काँग्रेस सरकार के चार साल पूरे हो चुके है. हमारी सरकार के उपलब्धियों से मीडिया के सारे पन्ने भरे हुए हैं. हमने रोजगार दिया, लोगों की मदद की, आर्थिक स्थिति सुधारी है. हमारी सरकार ने नौजवानों पर भी काम किया है.
प्रदेश के कृषि मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल का नेतृत्व समूचे प्रदेश में अविश्वसनीय-विश्वनीयता का सबसे बड़ा उदाहरण बना है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जुबान छत्तीसगढ़ के लिए पत्थर की लकीर बन चुकी है. उन्होंने कहा कि हम अपने हक के लिए केंद्र से टकराव तक मोल ले लेते हैं.
रविंद्र चौबे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजभवन में लंबित आरक्षण विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बना रही है, जिसे प्रदेश की जनता भुगत रही है. राजभवन में ज्यादा दिनों तक आरक्षण विधेयक लंबित नहीं रहना चाहिए.
विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि हमारी सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार को उपलब्ध कराया है, जिसको डाटा के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. हमारी सरकार के कार्यो की तारीफ हिमाचल तक में हुई है, जिसके कारण हमने पूर्ण बहुमत से हिमाचल में सरकार बनाई है.
उन्होंने कहा कि इन चार सालों में लॉकडाउन के समय से लेकर आज तक हमारे छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति आज तक मजबूत बनी हुई है. हमारे प्रदेश में सरकार क्षेत्र के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी काम मिला है. हमारी सरकार युवाओं के लिए राजीव गाँधी मितान योजना चला रही है. इस योजना के अंतर्गत हर माह हमारी सरकार युवाओं के जेब मे 25 हजार रुपया डाल रही है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, अमरजीत चावला, आरपी सिंह एवं सुशील आनंद शुक्ला भी मौजूद थे.