एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के छत्तीसगढ़ आने की चर्चा
रंगीला, जुदाई और खूबसूरत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट किया गया।
रायपुर। रंगीला, जुदाई और खूबसूरत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट किया गया।
छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से मुलाकात की। उन्होंने उर्मिला को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया है। उर्मिला मुंबई में तिवारी नाम की वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। इस वेब सीरीज के जरिए सालों बाद उर्मिला एक्टिंग में अपना कमबैक कर रही हैं। गौरव द्विवेदी से मुलाकात के दौरान उर्मिला ने कहा कि, उन्होंने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में काफी कुछ सुन रखा है।