शोभायात्रा में डांस करने से मना करने पर की हत्या…. 2 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार
बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर शोभायात्रा के दौरान डांस करने से मना करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
रायपुर। बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर शोभायात्रा के दौरान डांस करने से मना करने पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौरव बंदे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास की शोभा यात्रा में नाचने के बाद सुनील कोसले के साथ चाय पीने गये थे। इसी दौरान तेलीबांधा निवासी एक लड़का अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील कोसले को तू मुझे नाचने से क्यों मना किया बोल कर चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। सुनील कोसले को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी साहिल बारले, सचिन टण्डन, सतीश बारले, संजय ढ़ीढ़ी एवं 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर घटना को कारित करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी –
01. साहिल बारले पिता फागलाल बारले उम्र 19 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।
02. सतीश बारले पिता नेकु चंद बारले उम्र 20 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।
03. सचिन टण्डन पिता जगजीवन टण्डन उम्र 19 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।
04. संजय ढ़ीढ़ी पिता संतोष कुमार उम्र 19 साल निवासी बरोदा थाना माना रायपुर।
05. विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक।