रायपुर में बच्ची की अपहरण बाद हत्या, SSP ने गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का किया गठन
विधानसभा थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी की पतासाजी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.
रायपुर: विधानसभा थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची की हत्या के आरोपी की पतासाजी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. इस विशेष टीम में 1 एएसपी, 2 सीएसपी, 2 डीएसपी और 4 इंसपेक्टर शामिल हैं, जो बच्ची के कातिल की सरगर्मी से तलाश करेंगे। जांच का आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है।
बता दें कि, राजधानी रायपुर के सड्डू BSUP कॉलोनी से 7 दिन पहले 8 साल की बच्ची गायब हो गई थी. जिसकी पुलिस को खोजबीन में लाश मिली थी. 7 दिसंबर की शाम से लापता बच्ची का शव सड्डू सेक्टर 8 के खुले मैदान में मिला था. घर के सामने से मासूम गायब हो गई थी. मां ने किडनैपिंग की आशंका जताई थी।
हत्या के बाद आशंका जताई जा रही है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने मासूम की हत्या कर लाश फेंक दी. वहीं बच्ची के साथ रेप कर मर्डर करने की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश कर रही है. अब इस मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया है।