बागबाहरा में 28 वर्षों से बंद राष्ट्रीय कैडेट कोर खोलने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा
स्काउटर गाइड संघ बागबाहरा के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विश्राम गृह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बागबहारा ब्लॉक में विगत 28 वर्षों से बंद एन सी सी की शाखा शुरू करने के साथ स्काउट गाइड भवन हेतु 20 लाख रुपये की मांग का ज्ञापन सौंपा हैं ।
बागबाहरा। स्काउटर गाइड संघ बागबाहरा के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विश्राम गृह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बागबहारा ब्लॉक में विगत 28 वर्षों से बंद एन सी सी की शाखा शुरू करने के साथ स्काउट गाइड भवन हेतु 20 लाख रुपये की मांग का ज्ञापन सौंपा हैं ।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है इस ब्लॉक में 92 शासकीय मिडिल स्कूल 11हाई स्कूल एवं 24 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रही है। 1994 से पहले प. उ.मा शाला बागबाहरा में एनसीसी सुचारू रूप से चालू था। उसके बात अभी तक इस ब्लॉक में बंद है। वहीं ब्लाक में स्काउट गाइड का संचालन वर्षों से किया जा रहा है यहां से स्काउट गाइड/ रोवर रेंजर प्रति वर्ष अपनी अपनी योग्यता अनुसार दक्षता के अनुसार बैज प्राप्त कर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हो रहे है।
इस ब्लॉक में स्काउट गाइड के साथ साथ स्काउट टीचर्स भी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा रहें हैं। संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल ने बताया कि स्काउट गाइड का अपना भवन नही होने के चलते बैठकों और दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इन दिनों विषयो को लेकर आज मुख्यमंत्री कोर ज्ञापन सौंपकर उक्त दोनों माँग किया गया है। इस अवशर पर संघ के सचिव भीमसेन चन्द्राकर, कार्यकारणी मदन देवांगन, अशोक अग्रवाल, गिरीश पटेल मौजूद थे।