PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, नागपुर से बिलासपुर के लिए हुई रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। ट्रेन सेवा साढ़े पांच घंटे में अपना सफर पूरा करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
नागपुर से बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 12 दिसंबर से शुरू होगा। ट्रेन का शुभारंभ करने के लिए अधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के साथ रेलवे ने टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का नंबर 20825/20826 है और शनिवार से इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। नागपुर से छूट कर यह गाड़ी शाम को बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां स्टेशन में इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने इस ट्रेन को राजनांदगांव में भी स्टॉपेज देने का फैसला लिया है।