सीएम भूपेश बघेल ने की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में चल रहे विकासात्मक कार्यों की खड़गे को जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने सफलता पूर्वक चार साल पूरे किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितकारी योजनाओं की प्रगति एवं सरकार की उपलब्धियों से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को अवगत कराया है।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम और खड़गे की यह पहली मुलाकात है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ साथ भानुप्रतापपुर उपचुनाव के संबंध में भी सीएम ने बताया। साथ ही, खड़गे को छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया।