छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद
जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है
बीजापुर। जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में DRG के जवानों ने एक महिला समेत तीन माओवादियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। मामला जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों नक्सली बस्तर में अपना PLGA सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान बस्तर में फोर्स भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, पोमरा के जंगल में भारी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर जवानों की टीम को शुक्रवार की रात मौके के लिए रवाना किया गया था। वहीं शनिवार की सुबह जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोल दिया। जवानों ने 3 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इनमें एक महिला माओवादी भी शामिल है। नक्सलियों के शव समेत 303, 315 रायफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल फायरिंग रुक गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।