BREAKING भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भरा नामांकन, सीएम भूपेश बघेल भी रहे मौजूद
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम व अन्य नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी दिवंगत मनोज कुमार मंडावी की पत्नी हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और सावित्री मंडावी के बीच उपचुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
बता दें, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मनोज मंडावी के निधन के बाद से खाली भानुप्रतापपुर सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का ऐलान किया है।भानुप्रतापपुर विधानसभा के सीट में होने वाले उपचुनाव पर 5 दिसंबर को मतदान होना है। वहीं 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा।