नियमितीकरण का इंतजार करके थक चुके हैं अनियमित कर्मचारी : रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी लगातार सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी लगातार सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते दिनों कर्मचारियों ने आंदोलन भी किया था, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाई है। वहीं, विपक्ष ने कर्मचारियों का साथ देते हुए सरकार से नियमितीकरण किए जाने की बात कही है। इस मुद्दे पर एक बार फिर पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के लिए सरकार ने जितने वादे किए थे उनमें से अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है। अनियमित कर्मचारी पिछले चार साल से नियमितीकरण का इंतजार करके थक चुके हैं और अब वे आंदोलन का रास्ता अपना रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश में लाखों कर्मचारी ऐसे हैं जो संविदा और नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि भूपेश सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर मुहर लगा सकती है।