रांछाभांटा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हुआ भव्य स्वागत
भेंट-मुलाकात के लिए जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम रांछाभांटा हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया
जांजगीर। भेंट-मुलाकात के लिए जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम रांछाभांटा हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिलासपुर सम्भाग के कमिश्नर संजय अलंग, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, एसपी अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
वही अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री से संवाद करने के लिए जांजगीर-चांपा विधानसभा के ग्राम सेमरा में भेंट-मुलाकात स्थल पर सभी आयु वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं। मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति स्नेह सर्वविदित है, उनके सरल व सहज संवाद के कारण वे बच्चों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। SAGES पामगढ़ के छात्र आशीष दिव्य अपने सहपाठियों के साथ श्री बघेल से मिलकर उन्हें अपने हाथों से बना स्केच भेंट करने आए हैं।