भेंट-मुलाकात में विद्यार्थियों ने की प्राचार्य की शिकायत, CM भूपेश ने निलंबित करने का दिया निर्देश
जांजगीर-चांपा के सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य की विद्यार्थी द्वारा शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए,
रायपुर। जांजगीर-चांपा के सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य की विद्यार्थी द्वारा शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल के क्लर्क को अन्यत्र ट्रांसफर करने के लिए कहा।
बता दें, आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम भूपेश जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड पहुंचे। यहां पर ग्राम रांछाभांटा हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
वहीँ, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ की छात्रा तान्या केशरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर बताया कि स्कूल खुलने से अब फीस की चिंता किए बगैर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर पा रहे हैं। पहले ज्यादा फीस लगती थी। तान्या ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि उनके स्कूल में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएं मिल रही है। शिक्षक भी बहुत सपोर्टिव हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर कहा कि आज गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख बहुत खुशी होती है। बच्चे अपनी संस्कृति परंपरा से जुड़े रहे हैं इसलिए स्कूलों में हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवाई जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा- पिछले दिनों पंजाब गया था, वहां फसल कटाई के बाद पैरा जलाने से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। उन्होंने पैरादान के फायदे गिनाते हुए लोगों से पैरादान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पैरादान से प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और मवेशियों के लिए बारिश में चारे की व्यवस्था होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा- दीवाली के पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और भूमिहीन कृषि श्रमिक न्याय योजना की राशि दी गई।
ग्राम पंचायत अमोरा के भरत पटेल ने कहा कि वे पहले मजदूरी करने जम्मू जाया करते थे। लेकिन ऋणमाफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है, जिससे वे पिछले दो साल से बाहर मजदूरी करने नही जा रहे है। बल्कि यहीं खेती कर रहे हैं। उनका 10 हजार का कर्जमाफ हुआ है, 19 हजार का बोनस मिला है, गोधन न्याय योजना में गोबर बेचकर 20 हजार का लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं से मिली राशि से घर की मरम्मत कराने के साथ बेटे को आईटीआई करवा रहा हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनहितैषी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया।