चंदू लाल चंद्रकार कॉलेज के 150 सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे छात्र, MCI ने जारी किया पत्र
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बनने के लिए अब मेडिकल कालेजों की संख्या में इजाफा हो रहा है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बनने के लिए अब मेडिकल कालेजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच एमबीबीएस के लिए NEET की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज को 2022-23 के लिए 150 सीटों की मान्यता दे दी है। यानी इस वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र अब एडमिशन ले सकते हैं।
MCI ने CCM मेडिकल कॉलेज को जारी किया पत्र –
इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमिशन मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने इसं संबंध में 9 नवंबर को सूचना जारी कर 150 सीट की मान्यता देने के संबंध में अनुमति दी है। इस संबंध में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पीके पात्रा का कहना है कि एमआईसी की टीम ने कॉलेज की व्यवस्था का ऑनलाइन के अलावा फीजिकल निरीक्षण किया था। टीम के द्वारा कॉलेज व अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं देखी गई थी। सही पाए जाने के बाद ही 150 सीटों की अनुमति दी गई है।
निजी कॉलेज को राज्य सरकार ने किया है अधिग्रहित –
दरअसल राज्य सरकार ने साल 2020 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित किया है। लगातार जीरो ईयर घोषित होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जिसके बाद निजी मेडिकल कॉलेज बंद होने की कगार पर था। प्रबंधन ने इसके लिए सरकार से गुहार लगाई थी। इसके अलावा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी प्रबंधन, कॉलेज के संचालन में असमर्थ था। डॉक्टर बनने का सपना देख रहे लगभग 400 बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ था। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इसे अधिग्रहित करने का फैसला किया।
प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों में 1270 सीटें –
चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की पढ़ाई की मान्यता मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। पहले छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 1120 सीटें थी लेकिन अब चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज दुर्ग को अनुमति मिलने के बाद एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1270 हो गई हैं। यानि अब हर साल छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज से 1270 बच्चे डॉक्टर बनकर निकलेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में तीन निजी मेडिकल कॉलेज भी हैं. तीनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 450 है।
सीसीएम मेडिकल कॉलेज को मिली पढ़ाई की अनुमति –
सीसीएम मेडिकल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की नीट परीक्षा की प्रावीण्य सूची के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। शासन ने कॉलेज में मेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को पढ़ाने के लिए 80 जूनियर और सीनियर रेजिडेंट, असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर और डॉक्टर ने ज्वाइन कर लिया है।