भानुप्रतापपुर उपचुनाव प्रत्याशी के लिए भाजपा के 4 बड़े नेता करेंगे रायशुमारी, यह रही पर्यवेक्षकों की LIST
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इसकी शुरुआत भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव से हो रही है
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इसकी शुरुआत भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव से हो रही है। कांग्रेस ने सावित्री मंडावी पर दांव खेलने की पूरी तैयारी कर ली है, जबकि भाजपा खेमे के ब्रह्मानंद नेताम का नाम आगे चल रहा है। इन अटकलों के के बीच भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए प्रर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
भाजपा ने चार प्रर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और विधायक रंजना साहू को भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षक बनाया है।