December 23, 2024

1 लाख 22 हजार कैश के साथ 13 जुआरी गिरफ्तार

0

राजनांदगांव जिले के ग्राम बरनाराकला में पुलिस ने शनिवार देर शाम 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

juaari (1)

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम बरनाराकला में पुलिस ने शनिवार देर शाम 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नगद और सामान मिलाकर कुल 21 लाख 37 हजार 060 रुपए जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला बोरतलाव थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि राउरकसा डैम के पास शनिवार देर शाम को कुछ लोगों के जुआ खेलने की खबर मिली थी। जब टीम वहां पहुंची, तो देखा कि जुआरी बाइक और कार की हेडलाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर 13 जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 1 लाख 22 हजार 060 रुपए, 3 कार, 2 बाइक, ताश और 12 मोबाइल समेत कुल 21 लाख 37 हजार का माल जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर SDOP डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने जुआरियों पर कार्रवाई की। गिरफ्तार जुआरी महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले और राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को लगातार सूचना मिल रही थी कि इलाके में बड़ा पैसा लगाकर जुआरी जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को जुआ पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे।

आरोपियों के नाम

  • मुकेश फुंडे (25 वर्ष), गोंदिया जिला निवासी (महाराष्ट्र)
  • विरू डहाट (29 वर्ष), गोंदिया जिला निवासी (महाराष्ट्र)
  • सुखदेवा मानकर (43 वर्ष), गोंदिया जिला निवासी (महाराष्ट्र)
  • राहुल सोखरे (30 वर्ष), गोंदिया जिला निवासी (महाराष्ट्र)
  • गणेश (53 वर्ष) गोंदिया जिला निवासी (महाराष्ट्र)\
  • सुरेन्द्र इंदुकर (58 वर्ष), टुकडोजी चौक आमगांव निवासी (छत्तीसगढ़)
  • सैय्यद इस्माल (20 वर्ष), डोंगरगढ़ निवासी (छत्तीसगढ़)
  • अक्षय नागदोने (28 वर्ष), कालकापारा डोंगरगढ़ निवासी (छत्तीसगढ़)
  • साबिर खान (52 वर्ष), पुराना बस स्टैंड डोंगरगढ़ निवासी (छत्तीसगढ़)
  • रतनेसस सोनवंशी (20 वर्ष), निवासी पुराना बस स्टैंड डोंगरगढ़ निवासी (छत्तीसगढ़)
  • भूपेश साहू (32 वर्ष), निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा (छत्तीसगढ़)
  • अनस राम साहू (35 वर्ष), निवासी ओपी मोहारा (छत्तीसगढ़)
  • अमरलाल कंवर (35 वर्ष), निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा। (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed