कई कारोबारी पर ED का निशाना, सब को जारी हुआ समन, इन बड़े कारोबारियों को पूछताछ का बुलावा
प्रदेश में एक बार फिर से ईडी सक्रिय हो गई है. एक के बाद एक बड़े कारोबारी ईडी के निशाने पर हैं.
रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से ईडी सक्रिय हो गई है. एक के बाद एक बड़े कारोबारी ईडी के निशाने पर हैं. इस बार ईडी हीरा ग्रुप के सिद्धार्थ अग्रवाल, महावीर कोलवाशरी के विक्की जैन और हिन्द एनर्जी के राजीव अग्रवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. इतना ही नहीं ये जानकारी भी मिल रही है कि ईडी कई और कारोबारियों से पूछताछ कर सकती है.
बता दें कि, महावीर कोलवाशरी और हिन्द एनर्जी बड़े कोलवासरी का संचालन करते हैं. जिन पर ईडी ने शिंकजा कसते हुए समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ईडी आगे और भी कारोबारियों पर शिकंजा कस सकती है.
बताया जा रहा है कि, कोयला कोरोबारी सूर्यकांत तिवारी के इन कारोबारियों के साथ गहरे संबंध हैं.