एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर, फिजियोथेरेपी में ले रहे हिस्सा
अस्पताल के बयान में कहा गया है कि एसपी बालासुब्रमण्यम सचेत हैं, प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिजियोथेरेपी में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि अस्पताल की टीम गायक की करीब से निगरानी कर रही है।
फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द स्वस्थ होने के लिए हर कोई दुआ कर रहा है। बताते चलें कि एसपी बालासुब्रमण्यम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर तमिल फिल्मों के निर्देशक भारतीराजा, संगीतकार इलैयाराजा, एआर रहमान, गीतकार वैरामुथु, अभिनेता रजनीकांत एक सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए थे।
एसपी बालासुब्रमण्यम के करियर की बात करें तो उन्होंने 14 अलग-अलग भाषाओं में 40 हजार से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें अपनी पहली ही हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए नैशनल अवॉर्ड मिला था। बता दें कि उन्होंने कोराना वायरस पर एक गाना बनाया था। उन्होंने गाने के जरिए सभी बीच एक जागरूकता अभियान चलाया था।