कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने डाला पहला वोट
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज यानी सोमवार से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज यानी सोमवार से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां छत्तीसगढ़ के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के वोटिंग बूथ में भी वोटिंग जारी है। यहां सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने की।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार हैं जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर हैं। इस बार गैर गांधी कांग्रेस की कमान संभालेगा। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी।
छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री, सांसद-विधायक समेत 307 मतदाता राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे।