ईडी ने आइएएस के बाद अब आरक्षक के घर दी दबिश, पूछताछ के बाद रात 2 बजे छोड़ा
छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से ईडी की कार्रवाई जारी है
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने गुरुवार को आरक्षक अमित दुबे के भिलाई स्थित घर पर दबिश दी। शांतिनगर वार्ड-14 निवासी आरक्षक अमित दुबे को पूछताछ के लिए रायपुर ले गई। ईडी की टीम ने गुरुवार व शुक्रवार की रात 2 बजे उसे छोड़ दिया। सूत्र बताते है कि अमित के घर से ईडी के हाथ कुछ भी नहीं लगा है।
बता दें छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से ईडी ने डेरा डाल रखा है। कलेक्टर से लेकर बिजनेसमैन के घर और दफ्तरों में छापामार कार्रवाई चल रही है। इसी तारतम्य में अधिकारियों से जुड़े कुछ दस्तावेज खंगालने ईडी अमित के घर पर पहुंची। टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। इसके बाद पंचनामा तैयार कर रात में अमित को अपने साथ में रायपुर ले गई थी। वहां भी 2 से 3 घंटे तक दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई। अंत में रात 2 बजे उसे छोड़ दिया गया।