December 24, 2024

IAS और कारोबारियों के बाद अब पुलिस आरक्षक के घर पर ईड़ी ने मारा छापा, 16 सदस्य अफसरों ने की कार्यवाही, बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा!…

0

अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ।दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ अमित दुबे के चंद्रनगर कोहका स्थित निवास में अभी अभी ईडी द्वारा छापा मारा गया

image_750x_63482a918dd9a

अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ।दुर्ग पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ अमित दुबे के चंद्रनगर कोहका स्थित निवास में अभी अभी ईडी द्वारा छापा मारा गया। 4 गाड़ियों में सवार 16 सदस्य टीम ने अचानक आरक्षक के घर में प्रवेश किया।

बताया जा रहा है कि आरक्षक अमित दुबे की मां प्रमिला दुबे पूर्व पार्षद भी रही है।लेकिन कहा जा रहा है कि एक बड़े अफसर के साथ में आरक्षक का कनेक्शन है। जिसे पिछले दिनों ईडी ने रडार में लिया था आज ही छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहा रिमांड पर IAS समीर विश्नोई ईडी के हवाले कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed