December 24, 2024

क्या आप ने देखा विधायक गुलाब कमरों का नया अंदाज ? युवक के साथ मिलकर किया जमकर डांस

0

जिले क ग्राम पटपरटोला में भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों एक नए अंदाज में नजर आ रहे है

1-6

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।जिले क ग्राम पटपरटोला में भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों एक नए अंदाज में नजर आ रहे है, दरअसल विधायक कमरों के जनसंपर्क के दौरान एक युवक वहां जमकर नाच रहा था, जिसके बाद युवक को डांस करते हुए देख विधायक कमरों खुद को रोक नहीं पाए और हाथ में माइक लेकर गाना गाते हुए नाच रहे युवक के साथ जमकर नाचने लगे। विधायक का अनोखा अंदाज देखकर ग्रामीण ताली बजाते रहे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed