आज से शुरू हुई रायपुर में होने वाले मैचों की टिकट बुकिंग, मात्र इतने में मिल रही टिकट
राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है। इस बार सीरीज के 5 मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे हैं। जिसमें दो लीग मुकाबले, दो सेमी फाइनल और एक फाइनल मुकाबला है।
बता दे कि दोनों लीग मुकाबले एक ही दिन होंगे। जिसके लिए एक ही टिकट रखी गई है। लीग मुकाबले के लिए टिकट की दर 250 रुपए से शुरु हो रही है। वहीं सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टिकट की दर 1000 रुपए से शुरु हो रही है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के सभी मुकाबले रायपुर में आयोजित किए गए थे। लेकिन इस बार सिर्फ 5 मैच होने जा रहे हैं। मैच टिकट के दाम में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी की गई है।