December 24, 2024

मुख्यमंत्री ने गुंडरदेही की जनता को दी 190 करोड़ लागत के विकास कार्यों की सौगात

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंडरदेही की जनता को 190 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी।

lokarpan-1

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुंडरदेही की जनता को 190 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें लगभग 122 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व 68 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

निर्माण कार्यों के लोकार्पण/ भूमिपूजन के कार्यों में शामिल प्रमुख कार्य

1. गुंडरदेही में 50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास का निर्माण 1.53 करोड़ रूपये

2. जोगनाला जलाशय पुनरुउद्धार 2.58 करोड़

3. खरखरा जलाशय-मोहंदी नाला में लाइनिंग कार्य 27.08 करोड़

4. खरखरा जलाशय (हडगहन बांध) जीर्णोद्धार कार्य 4.65 करोड़

5. सम्बलपुर से कुवागोदी सड़क उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य 3.32 करोड़

6. फुलसुंदरी से ग्राम परना पहुंच मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य 1.71 करोड़

7. गड़ईनडीह -घीना मार्ग निर्माण पुल पुलिया सहित 3.52 करोड़

8. तांदुला सिंचाई परियोजनंतर्गत कलंगपुर माइनर सुदृढ़ीकरण एवं नहर लाइनिंग कार्य 3.13 करोड़ नलजल योजना माहुद आ. 1.93 करोड़ नलजल योजना भरदाकला 1.64 करोड़ नलजल योजना तिलोदा 2.60 करोड़ नलजल योजना तमोरा 2.57 करोड़ नलजल योजना रेंगाकठेरा 2.00 करोड़ रुपए सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed