कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए पदाधिकारियों की मंशा जानने पहुंचे पुनिया
पीसीसी डेलिगेट्स की बैठक लेने के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने दौरे को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ बूथ स्तर
रायपुर। पीसीसी डेलिगेट्स की बैठक लेने के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने दौरे को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ बूथ स्तर, मंडल स्तर के पदाधिकारियों से बात कर जायजा लेंगे कि वे क्या चाहते हैं, उनकी क्या मंशा है.
पीएल पुनिया ने रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में डेलीगेट्स की सूची कुछ लोगों के नाम छूटने पर कहा कि ये सब चुनाव के माध्यम से हुआ है, जो विधायक हैं, वो पीसीसी डेलीगेट्स होते ही हैं. उनको अलग से बनाने ना बनाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. इसके साथ उन्होंने बताया कि वे हारी हुई विधानसभा सीटें ही नहीं बल्कि सामान्य सीटों का भी दौरा करेंगे और चर्चा करेंगे, क्षेत्र के दौरा करने से लोगों में उत्साह पैदा होता है राजनीतिक दृष्टि से अच्छा होता हैं.
पुनिया ने 2023 में 75+ सीटों को लेकर कहा कि स्पष्ट रूप से हम बता दें कि 2023 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है, पिछली बार से इस बार बेहतर होगा. इसके साथ ही अफ्रीका से भारत लाए गए चीतों पर भाजपा के लोग कह रहे हैं शेर आया है तो चीता आया है, के सवाल पर पुनिया ने कहा कि इनको विदेशी चीते पर नाज है. तो अच्छा है, करने दीजिए. बाकी यह यह कब से चला रहा है, इस बात पर मैं नहीं जाना चाहता. अच्छी शुरुआत है.