राजधानी में तेज रफ्तार कार ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने कार में की तोड़फोड़
राजधानी रायपुर के रामसागर पारा में एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों को जोरदार ठोकर मार दी।
रायपुर। राजधानी रायपुर के रामसागर पारा में एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौके से कार छोड़कर चालक फरार हो गया। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और कार में तोड़फोड़ की। इस दुर्घटना से इलाके में जमकर बवाल हुआ। वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले को शांत कराया। यह घटना पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर के सामने हुई है।
जानकरी के अनुसार, रामसागर पारा में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाला गया। वहीं एकमारुति सुजुकी स्विफ्ट कार रफ़्तार में आई और इस शोभायात्रा में शामिल लोगों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाला आरोपी मौके से कार छोड़ कर फरार हो गया है।
इस घटना के बाद से इलाके में बवाल मच गया, गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की। जिस मारुति सुजुकी से यह हादसा हुई है उस कार का नंबर CG04 MM 2200 है।
इस ममले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया। वहीं फरार चालक की तलाश जारी है